8.क्या आपने किसी कहानी को फटते हुए देखा है? दरारें पड़ जाती हैं।हमारी ये कहानी भी फट गई। एक नहीं, दो - दो दरारें पड़ गईं इसमें।बेहतर होगा कि आपको इसके टूटे हुए सभी हिस्से दिखा दिए जाएं ताकि आपको पूरी कहानी मिल सके -मुकम्मल!!ये बात तब की है जब रेखा की शादी हुई।आम तौर पर भारतीय समाज में शादी का मतलब होता है कि एक लड़के और एक लड़की का एकाकी जीवन पूरा हुआ, अब वो साथ में रहेंगे और अपनी आने वाली संतति के लिए जीवन की सुविधाएं जुटाते हुए अपनी ज़िंदगी पूरी करेंगे। लेकिन ये रेखा की शादी