7.जैसे... किसी भी बात में बहस मत करो, लॉजिक या तर्क - शास्त्र लड़कियों के लिए नहीं है, इसके पीछे मत छिपो, सीधे कार्य को कर के दिखा दो। संशय को पूर्णता से हराओ।... पुरुषों को सफलता से तमगे भी मिलते हैं और श्रेय भी। हमें केवल आत्मसंतोष। उसी के लिए काम करो।... हमारा वेतन, ईनाम या पारिश्रमिक लड़कों से कम है। कार्य या लक्ष्य की क्वालिटी ऐसी रखो कि तुम्हें श्रेय न देने की उनकी इच्छा कम होकर ढेर हो जाए।... हिम्मत रखो, एक दिन ब्यूटी पार्लर मर्दों के भी बनेंगे।लेकिन समय - समय पर यह सब कहते हुए