बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 13

  • 546
  • 222

रीकैपपिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की शिवाय घर आता है और उसका घर में सब अच्छे से वेलकम करते हैं लेकिन पालकी शिवाय से नाराज होती है दूसरी तरफ आरोही तरुण से नाराज होती है क्योंकि तरुण ने उसे 2 दिन से कॉल नहीं किया है ना ही मैसेज किया है।तो अंकिता जी आरोही को समझाती है कि तरुण अपने काम में बिजी होगा इसलिए उसने कॉल नहीं किया है तुम भी तो कर सकती थी।उसके बाद आरोही तरुण को कॉल करती है और उसे बातें करती है वह बातों बातों में बोलती है कि आज उनके शादी का