चैप्टर 7 क्लेरिफिकेशन पार्ट 2 पिछले चैप्टर में हमने यह जाना की माया ऑफिस पर जाती है और वह इंद्रजीत को देखकर है परेशान हो जाती फिर वह इंद्रजीत को आपने किया पर शर्मिंदा होकर माफी मांगती है फिर उसे पता चलता है कि वह इंद्रजीत के अंडर उस की पी ए के जॉब ज्वॉइन हुई है पर उसे समझ नहीं आता की वाह राहुल के कंपनी गई थी इंटरव्यू देने के लिए फिर वह इंद्रजीत के असिस्टेंट की तरह जॉइन क्यों हुई उसे समझ नहीं आता तभी इंद्रजीत दिमाग में कुछ बात क्लीक होती है, रोहन को फोन लगाकर अपने ऑफिस