इश्क की लाइब्रेरी। - 4

  • 492
  • 228

इतना कह कर माया वहां से जाने लगी तो इंद्रजीत ने तीनों इंटरव्यूयर को ब्लूटूथ पर कुछ कहा जिसे सुनकर वह इंटरव्यू ईयर माया को रोकते हुए बोले हमें आपका यह कॉन्फिडेंट बहुत ही अच्छा लगा और आपने जिस तरह इंटरव्यू दिया काबिले तारीफ़ है ।।। माया ने भी मुस्कुराते हुए सबको थैंक यू बोलि, मिस्टर भल्ला ने माया से कहा मिस माया आप यह इंटरव्यू में पास हो गई है इतना सुनते ही माया एकदम से खुश हो गई उसका मन नाचने का कर रहा था ।पर फिर भी उसने अपनी खुशी को काबू में करते हुए उन तीनों को