------------------------------------------- राजकीय महाविद्यालय अजमेर, (जीसीए), उस वक्त जिसमें करीब पांच हजार नियमित विद्यार्थी, तीन सौ से अधिक प्राध्यापक मौजूद रहते थे। राजस्थान का सबसे पुराना महाविद्यालय था जो उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में अंग्रेज प्रिंसिपल जॉन साहब के नेतृत्व में आगे बढ़ा।पहले प्रवेश सूचियां यहां की निकलती फिर तीनो में नाम नहीं आता तो बच्चे डीएवी कॉलेज, सावित्री महाविद्यालय और अंग्रेजी माध्यम के सोफिया कॉलेज का रुख करते। आदर्श कन्या महाविद्यालय भी था तो श्रमजीवी महाविद्यालय भी था। उस वक्त जीसीए की आनबान शान यह थी कि जिम, स्विमिंगपुल, बड़ी लाइब्रेरी, खेल मैदान, बोटेनिकल गार्डन, कैफे, गर्ल्स हॉस्टल, बहुत बड़ा,