नीचे दो बच्चों — रिया और आदित्य — की लगभग 2000 शब्दों में पर्यावरण बचाने की एक प्रेरणादायक हिंदी कहानी प्रस्तुत है:--- शीर्षक: "हरी धरती के दो रक्षक"लेखक: विजय शर्मा ऐरीस्थान: अमृतसर, पंजाब---भाग 1: दौलत और जिम्मेदारीरिया और आदित्य, दोनों बेहद अमीर परिवारों में जन्मे थे। आदित्य के पिता एक बड़े उद्योगपति थे और रिया के माता-पिता एक नामचीन वैज्ञानिक जो पर्यावरण और जैव तकनीक के क्षेत्र में शोध किया करते थे। बचपन से ही दोनों बच्चों को हर सुविधा उपलब्ध थी — आलीशान बंगले, महंगे वाहन, और पढ़ाई-लिखाई के लिए विश्वस्तरीय स्कूल। मगर एक चीज़ जो दोनों में साझा