You Are My Choice - 58

  • 1.6k
  • 630

आकाशशाम – लगभग 11:48 बजेमैं एक कॉल की वजह से उठा। काव्या थी।"क्या तुम चेक कर सकते हो कि मैंने अपने अपार्टमेंट का गैस सिलिंडर बंद किया या नहीं?" उसने पूछा।सीरियसली?मैं जानता हूँ उसे। और उन्हें भी। मेरे तीनों बेस्ट फ्रेंड्स – ये ज़रूर कुछ प्लान कर रहे होंगे मेरे बर्थडे के लिए। मुझे हमेशा पता चल जाता है जब ये कुछ करने वाले होते हैं।आधी नींद में ही मैं बिस्तर से निकला और उसके अपार्टमेंट की ओर बढ़ा। मैंने दरवाज़ा खोला। पासवर्ड तो मुझे मालूम था ही। दरवाजे पे रोनित खड़ा था। बिल्कुल उम्मीद के मुताबिक। मैं अंदर गया।