मेरे गुरुओं को नमन

  • 246
  • 66

मेरा मुझमें कुछ नहीं ------------------------------------------ सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। अन्यथा शिक्षकों को तो कोई वर्ष भर याद ही नहीं करता । इसका अर्थ, परसाई जी से उलट, यह भी है कि वह पूरे वर्ष प्रासंगिक रहते हैं। आपके आसपास, आपकी नजरों के सामने तो उन्हें याद करने की कोई जरूरत ही नहीं।  मेरे जीवन को गढ़ने में मेरी प्रथम गुरु मेरी दादी श्यामा देवी अवस्थी रहीं। सेल्फमेड होना और अपने पर भरोसा रखना उन्होंने सिखाया। बच्चे से किशोर होने तक वह साथ थीं। बहुत सी बातें मन में रह जाती हैं पर