रोशनी का सफर

  • 174
  • 57

नीचे लगभग 2000 शब्दों में एक प्रेरक हिंदी कहानी दी जा रही है, जो एक लड़की और एक लड़के के अंधविश्वासों से जूझने की सशक्त कथा है। कहानी का शीर्षक:“रौशनी का सफर”️ लेखक का नाम:विजय शर्मा ऐरीरौशनी का सफर(कहानी)गांव का नाम था भवानीपुर। यह नाम जितना सुंदर था, उतनी ही जकड़ी सी जकड़ में यह गांव पुरानी मान्यताओं और अंधविश्वासों से जूझ रहा था। यहां पढ़े-लिखे कम ही थे, और जो थोड़े बहुत पढ़े-लिखे थे, वे भी पुराने रिवाजों और जादू-टोने में उलझे रहते थे।गांव में दो युवा रहते थे – राधिका और विक्रम। राधिका एक साधारण परिवार में जन्मी