"काल जब करवट लेता है,तो सिर्फ़ समय नहीं,जिंदगी की दिशा, रिश्तों की परिभाषा और सपनों की मंज़िल भी बदल जाती है।जो आज है, वही कल नहीं होता,और जो बीत गया, वो कभी वैसा लौटकर नहीं आता"