चुटकुन की साइकिल

  • 1.4k
  • 1
  • 483

चुटकुन की साइकिल    जून मास की चिलचिलाती धूप में पछुआ बयार बह रही थी। सागर अपनी पत्नी ललता और अपने बारह वर्ष के लड़के चुटकुन (लोग प्यार से चुटकुन कहते थे उसका असली नाम चंदप्रकाश था), के साथ एक दूर के खेत में जैविक खाद फैला रहा था तभी एक आवाज आती है।  "ए चुटकुन गोली खेले चलबा " चुटकुन झट से तैयार हों जाता है। अपने पिता जी के पास जाकर "बाऊ हम गोली खेले जाई" उधर से जवाब आता है "न " बच्चे का मन उदास हो जाता है लेकिन फिर कुछ सोचकर अपने काम ने लग जाता