नेताजी की गुप्त फाइलें - भाग 1

  • 1.8k
  • 819

प्रस्तावना:यह कहानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के उस रहस्य से पर्दा उठाने की एक गंभीर कोशिश है, जो आज़ाद भारत में भी पूरी तरह सामने नहीं आ सका। यह केवल एक कहानी नहीं, बल्कि उन हजारों दस्तावेज़ों, गवाहों और अनुभवों का मेल है जो इस ऐतिहासिक रहस्य को जीवित रखते हैं। भारत के सबसे साहसी सेनानी की कहानी — जो संभवतः कभी मरा ही नहीं।---अध्याय 1: अंतिम उड़ान — या एक झूठ?18 अगस्त 1945, जापानी हवाई अड्डा ताइहोकू (अब ताइपेई)। ख़बर उड़ी कि नेताजी एक विमान हादसे में मारे गए। जापान की सरकार ने इसे पुष्टि दी, पर शव का