"तेरा इंतकाम, मेरा इश्क़" – एक अनसुनी मोहब्बत की सीरीज ️ एपिसोड 5: मोहब्बत की अदालत में भोपाल कोर्ट – 11:00 AMपूरा शहर जमा था। एक तरफ बैठी थी काव्या, दूसरी तरफ आर्यन उर्फ़ शिवाय, हथकड़ी में… और सामने — ACP खुराना, जिसका चेहरा अब भी घमंड से भरा हुआ था। ️ जज ने दस्तावेज़ देखे और कहा: "मुल्ज़िम आर्यन उर्फ़ शिवाय पर तीन कत्ल, और एक जानलेवा हमले का आरोप है। आपका बचाव?" ️ काव्या गवाही देने खड़ी हुई…पूरी कोर्ट सांस रोककर सुन रही थी। उसके हाथ काँप रहे थे, आंखें नम थीं, लेकिन लफ्ज़ ठोस: ️ "मुझे