You Are My Choice - 57

  • 1.5k
  • 1
  • 762

follow my instagram account: @_butterfly__here----------------   “अच्छा घर है।” जय ने काव्या के घर में कदम रखते हुए कहा।“धन्यवाद। तुम्हें मेरा टेरेस गार्डन बहुत पसंद आएगा, आम श्योर...” काव्या ने फ्रिज से पानी की बोतल निकालते हुए कहा।“देखते हैं...” जय ने उसके हाथ से गिलास लेते हुए कहा।“मैंने अपने खूबसूरत गार्डन को पार्टी के लिए चूना है। चलो, दिखाती हूँ।” वह उसे बालकनी की ओर ले गई।जय उसके पीछे-पीछे उसके घर के बाहर की ओर बढ़ा। काव्या के पेंटहाउस के बाहर एक बड़ा सा बगीचा था, जहाँ चारों पेंटहाउस से सीधी एंट्री थी। पहल।से प्लानिंग करके उनके लिए बनाया हो। यह उन सब