त्रास खनन (अंतिम भाग )

(342)
  • 2.3k
  • 1
  • 831

सबसे बड़ा परिवर्तन उसमें यही आया कि वह अपने अनजान मित्र उस लड़के को लेकर बुरी तरह आक्रामक हो गया। वह उसके फ़ोन से ऐसे भयभीत होता मानो उसकी गिरफ्तारी का कोई वारंट जारी हो गया हो। वह अव्वल तो फ़ोन उठाता ही नहीं था और यदि कभी अनजाने में उठा भी ले तो बिना बात उस लड़के पर चिल्लाने लगता। पर लड़का भी न जाने किस मिट्टी का बना हुआ था, उसे चिल्लाने, दुत्कारने का कोई फ़र्क नहीं पड़ता और वह धैर्य के साथ उससे और भी अपनापन जताता। वह फ़ोन पर ही रोने लग जाता और कातर स्वर