लेखक की टिप्पणी (Author's Note)मुझे माफ़ करना, आप सोच रहे होंगे कि "Suicide: A Terrible Crime" एक मज़ेदार थ्रिलर और सस्पेंस से भरी कहानी होगी...मगर ये ऐसी नहीं है। ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण लेख है।आपने अपने आसपास, मोहल्ले, पड़ोस में या न्यूज़ में लोगों को आत्महत्या करते हुए सुना होगा।ये लेख ऐसे लोगों की आत्महत्या के बाद होने वाली दुर्दशा पर प्रकाश डालता है।इसे पूरा पढ़ें और लोगों को जागरूक करें, किसी को गलत कदम उठने से पहले सचेत करें।धन्यवाद ____________________________________________हमारे समाज में आज यह एक कड़वा सत्य बन चुका है कि लोग छोटी-छोटी परेशानियों में आत्महत्या जैसा भयानक कदम