क्या है ये अकेलापन ?

  • 357
  • 126

दिया, क्या हुआ है ? तुम गुम-सुम रहती हो ।आज तुम्हारी अध्यापिका भी कह रही थी कि तुम बहुत शांत रहती हो। बताओ , बेटा मैं तुम्हारी माँ हूँ , बोलो।दिया कुछ नहीं बोली और चुपचाप कमरे में आकर रोने लगी।अमन , हाँ सीमा क्या हुआ।दिया , आज कल दिया गुम-सुम रहने लगी है, कुछ खाती भी नहीं है। ना हंसती है , ना कुछ बोलती है।सीमा - कोई बात नहीं। शायद स्कूल में कोई परेशानी हो । तुम कल दिया की सहेलियों से पूछँ लेना।शायद मैं व अमन दिया को समय नहीं दे पा रहे अपनी नौकरियों की वजह