मेरा हिस्सा-सही या गलत ?सीमा व अमित पति व पत्नी है। सीमा के पिता जी का देहांत हो गया था। तभी से सीमा ने घर की पूरी जिम्मेदारी ली । सीमा ने अपनी पढा़ई के साथ नौकरी भी की । सीमा ने अपने छोटे भाई को खूब पढ़ाया। अब सीमा एक कंपनी मे काम करती है । सीमा, अमित व उनकी सासुमां एक साथ रहते है। अमित के पिता जी फौजी है । सीमा का एक भाई है, अमन । अमन अपनी माँ का आँख का तारा है ।आइए देखते हैं आगे की कहानी।अमन,तुम तो समझो। अब मैं माँ को