The Drop of a Drop

  • 300
  • 78

सूरज आकाश में नीचे लटक रहा था, वो एक क्रूर अग्नि का गोला बन रहा था जो रामपुर की फटी हुई धरती को झुलसा रहा था।वो गाँव मिट्टी के झोपड़ों और कांटेदार झाड़ियों का एक नक्शा था, गाँव एक बंजर मैदान में फैला हुआ था, जहाँ अब कुछ भी नहीं उगता था क्यूंकि पानी की कमी थी। खाने के लिए दूर के गावों में मजदूरी करते थे।पानी, जो कभी देवताओं का वरदान हुआ करता था, गांव में अब सोने से भी कीमती खजाना बन चुका था। कुएँ सालों पहले सूख चुके थे, और उस गाँव से होकर गुजरने वाली नदियाँ