बाजार 17 वा धारावाहिक...... देव चुप था। रानी उसके करीब बैठी थी। मुंशी बाबा ने नाश्ते मे हलका फ्रेश खाना बनाया था... जिसमे सूप था। बेबसी का मारा देव कुछ बोल नहीं पा रहा था। रानी ने कहा था, " देव अगर तुम मुझे प्यार करते हो, तो शराब कयो नहीं छोड़ सकते, रीजन कया हैं-----" रानी के सिर की शपथ खा चूका था। देव ने लकड़ी के चमच से सूप पिया था। और दवाई की डोज़ भी लीं थी। देव सोच रहा था, कि मैं इतना उसके करीब कैसे हो गया। शायद यही मंजूर होगा रब को।" तुम अगली फ़िल्म कयो