Zom-Bai - 3

  • 255
  • 75

रुहान नीचे ज़मीन पर गिरा हुआ था, वो जैसे ही उठा उसके पांव को मेजर अक्षय के ज़ॉम्बी ने पकड़ लिया ।वो अपने पैरों को छुड़ाने के लिए तेजी से झटक रहा था। जब जोंबी की ग्रिप टाइट हो गयी तो रुहान ने पूरी ताकत से अपने अपने पैरों को झटका, झटकने की वजह से ज़ॉम्बी के हाथ से रुहान का पैर छूट गया ।रुहान जल्दी से उठा और बाहर के दरवाज़े की तरफ भागने लगा ।ज़ॉम्बी उसके पीछे पीछे भाग रहा था, बाहर दरवाज़े पर टंगे पर्दे में अचानक से रूहान का हाथ फंस गया । इधर मौका पाते