सीमा व अमित पति - पत्नी है। परंतु आज कल दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे है। दोनों हमेशा चिडचिडे् रहते है । न जाने कैसे दोनों के बीच इतनी दूरिया बढ़ गयी ।सीमा एक स्कूल में अध्यापिका है गोर अमित एक कंपनी मे काम करते है। आइये देखते हैं आगे की कहानी।सुबह के साथ बजे है सीमा - अमित मैं स्कूल जा रही हूँ ।आपका खाना बनाकर रख दिया है। मैं कल शाम तक जाऊँगी ।अमित - ये क्या है मैने तुम्हे कल शाम को ही मना किया था कि तुम नहीं जाओगी।सीमा - अमित मैं स्कूल के काम से पास के