प्रस्तुत है,Friend or Foe Book का Episode 06खोजा परिवार की लड़कीखोजा यानी Traders अथवा व्यापारी वर्ग कह सकते हैं.बात उस समय की है जब आज की तरह Flights की भरमार नहीं थी. एक खोजा Family, Business के हिसाब से Africa में बसा हुआ था, वह अपनी जन्म भूमि में आने के लिए Steamer से रवाना हुआ और Mumbai पहुँचा. Mumbai में अपने किसी परिचित के घर 3-4 दिन रुककर बाद में अपने गाँव जाने का प्रोग्राम था. आज दुनिया के देश नजदीक आ गए हैं, तभी तो आज ‘फट् गए हो चट् आए’ और बारबार लोग प्रवास करने लगे हैं,