शोध प्रतिशोध (प्रथम भव) समरादित्य महाकथा एक 2 आत्माओ की कहानी है कि कैसे 2 जीव अपने अपने व्यवहार में बदल जाते है और सिर्फ एक छोटी गलतफहमी के कारण दोनो आत्माओ को 9 भव का सफर करना पड़ता है उसमे से एक आत्मा अपने शोध पर कार्य करती है और दूसरी आत्मा सिर्फ पहली वाली आत्मा से प्रतिशोध लेना चाहती है।