माँ की तरकीब या बेसन का कमाल?

  • 255
  • 78

ये कहानी है सीमा व उसके परिवार की। सीमा व अमित पति - पत्नी है। गीता, उनकी प्यारी सी व इकलौती बेटी है। अब गीता की स्कूल की शिक्षा समाप्त हो गयी । आईये देखते हैं आगे की कहानी। सीमा, रसोई में बरतन समेते हुए ख्यालों में खो गयी। काश,जिस तरह मैं बरतनों से चिकनाई की परत हटा पाई उसी तरह अपने परिवार से भी रूढ़ीवादी सोच की परत भी हटा पाती। अरे, मैं भी कहा उधेड़बुन में उलझ गई,अमित भी आफ़िस से आते ही होंगे। माँ, कहाँ हो आप? रसोई में हूँ, गीता। क्या हुआ गीता ?  माँ, आज मुझे प्रवेश प्रक्रिया के