दीपक का प्रकाश

(423)
  • 2.7k
  • 1
  • 1.1k

एक छोटे से गाँव में एक लड़का रहता था जिसका नाम दीपक था। दीपक स्वभाव से बहुत विनम्र ओर बुद्धिमान बच्चा था, अपने नाम की तरह ही सबके जीवन में प्रकाश फैलाने की कोशिश करता था। दीपक बेहद ईमानदार और नैतिक था। वह हर किसी की मदद करता, सच्चाई का पालन करता, और कभी किसी को तकलीफ नहीं देता था वह हमेशा सत्य बोलता था। गाँव के लोग अक्सर दीपक की ईमानदारी का मज़ाक उड़ाते थे। वे कहते, "देखो, दीपक से बस अपना काम कराओ और फिर भगादो । यह कभी ना नहीं कहता।" कुछ लोग उसकी इस ईमानदारी का