FRIEND OR FOE - The Power Of Prayer - 5

  • 270
  • 87

पति अथवा पत्नी, परिवार आदि पर राग यानी Attachment सहज है और शत्रु पर द्वेष यानी Hatred सहज है, तो यह Simple दृष्टी आत्मा के लिए रोग ही है क्या और आत्मा के लिए ख़राब ही होता है क्या जिससे उसको छोड़ना पड़े?प्रस्तुत है Friend or Foe Book का Episode 05.https://youtu.be/hRfhMLoEyFcबगीचा और कचराउत्तर में पूज्य श्री कहते हैं कि जी हाँ, जिसको उत्पन्न करने के लिए कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और जो सहज ही उत्पन्न हो जाए. फिर सिर्फ टिककर रहे इतना ही नहीं, पर Opposite Situations खड़ी न हो तो दिन दुगुने रात चौगुने बढ़ता ही रहे,