बाजार - 12

 बाजार------12 वी किश्त।                                            मॉडलिंग का शौक, जिस्म की नुमाइश, नंगा पन कितना हो, किस तिकोन मे हो, किस आयत्कार मे हो, बस जितना सडोल शरीर वस्त्रो से नंगा हो गा, तुम उतने ही मॉडलिंग के पुरजोर डिमांड पर हो।                        कितने निर्देशक तुम्हे बुला रहे है, ये तुम्हारी मॉडलिंग की नगेज की अपील पर डापेंड करता हैं।                          तुम गरीब घर से हो, तो तुम मॉडलिंग के बारे मे सोच भी नहीं सकते। कुछ पैसे उछले हो, स्टेज लगी हो, लोग तुम्हारे जिस्म को कोया दृष्टि से ताक रहे हो।तुममें कितनी खासियत हैं। पेश करने की, आपने जिस्म के सडोल पन को... समझ लो