आर्यन की बात सुन कर आलिया रोने लगती है। जिससे कि आर्यन परेशान हो जाता है और बोलता है, "क्या हुआ स्वीट हार्ट तुम रो क्यों रही हों ??????आलिया रोते हुए बोलती है, "मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी है आप हटिए मेरे सामने से, और वैसे आप यहां पर क्या कर रहे हैं ?????और क्यों आए हैं?????आलिया की बाते सुन कर आर्यन बोलता है, "सॉरी.... माफ दो गलती हो गई मुझसे स्वीट हार्ट"।आलिया रोते हुए बोलती है, "आप क्यों सॉरी बोल रहे हैं आपने क्या किया है, गलती तो सारी की सारी मेरी है न, मैं ही तो आपके