You Are My Choice - 55

  • 309
  • 90

  Helloo guyzes... Let's continue   -------------- Happy Reading   ---------------       "और कौन है वह, तुम्हारा क्रश?" आकाश ने फिर पूछा। काव्या ने कोई उत्तर दिए बिना बोतल घुमा दी। जय ने आकाश को श्रेया के पास बैठने का इशारा किया और खुद काव्या के पास में आकर बैठ गया। आकाश भी बिना कुछ कहे श्रेया के पास में जाकर बैठ गया। इस तरह सुबह के चार बज गए, और सब हँसी-ठिठोली करते हुए खेलते रहे। गेम के खत्म होने पर आदित्य हार गया था। उसे सबसे अधिक — पूरे पाँच ग्लास — करेला जूस पीना