भाग 1: उड़ान की शुरुआतनाम था आरव मलिक। उम्र—23 साल। एक छोटे शहर से निकलकर उसने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी शुरू की थी। शुरू से ही उसकी सोच सबसे अलग थी। वो सिर्फ तनख्वाह लेने नहीं, कुछ नया बनाने की चाह रखता था।23 से 25 साल की उम्र के बीच आरव ने एक टेक स्टार्टअप शुरू किया — ‘ब्रेनबॉक्स’, जो छोटे व्यापारियों के लिए AI आधारित अकाउंटिंग और मार्केटिंग टूल बनाता था। देखते ही देखते 2 साल में ही वह कंपनी 100 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन तक पहुंच गई। अख़बारों, टीवी और सोशल मीडिया में आरव की धूम थी।हर