स्वयंवधू - 50

  • 168

इसमें धुम्रपान और शराब का सेवन है। लेखक इसे प्रोत्साहित नहीं करता।  साथ ही, इसमें हिंसा, खून-खराबा और कुछ जबरन संबंध भी शामिल हैं। पाठकगण कृपया विवेक से पढ़ें।डांटमीरा और राहुल समय को भूल गए में घुस चुके थे। समीर के कॉल और टेक्ट का दोंनो जवाब नहीं दे रहे थे। चिढ़कर समीर ने अधीर को उनके पीछे भेजा।वृषाली की गर्दन पर प्लेनटड चिप के माध्यम से उन्हें ट्रैक करने के बाद वो 'माया इंटरनेट कैफे' पर गया।वहाँ वृषाली ने अधीर को अनदेखा कर राहुल के कंधे पर हाथ रख मग्न होकर खेल रही थी।अधीर वहाँ खड़ा होकर सब देख रहा