वह लड़का उस जगह से बेतहासा भागने की कोशिश कर रहा था। उसे अपने सामने एक सीधी सड़क नजर आ रही थी। और चारों तरफ बस अंधेरा। सामने से देखने से लग रहा था कि वह सड़क कभी खत्म नहीं होगी। वह लड़का बस उस जगह से भागना चाहता था। अचानक से ऐसा लगने लगा कि आसमान में बादल आ गए हैं, पर पहले आसमान जैसी कोई चीज ही नहीं थी सिर्फ कोरा अंधेरा था। अचानक से सामने का दृश्य बदलने लगा।वो किसी पुराने गांव जैसा था। झोपड़िया, कुएं , घास के ढेर और पुराने जमाने में चलने वाली साइकिले।वह