1.रेत में उगे फूलराजस्थान के एक दूर-दराज़ गाँव में एक छोटी-सी लड़की रहती थी — गुलाबी। नाम के जैसे ही उसका स्वभाव भी कोमल था, लेकिन उसका सपना था — रेगिस्तान की तपती रेत में स्कूल बनाना।उसके गाँव में न तो पक्की सड़क थी, न स्कूल, न ही बिजली। बच्चियाँ या तो शादी कर दी जाती थीं या घर का काम सिखा दिया जाता। लेकिन गुलाबी बचपन से ही पढ़ने की ज़िद्दी थी। वह रोज़ 5 किलोमीटर दूर दूसरे गाँव जाती थी — नंगे पाँव, सिर पर पानी का मटका और कंधे पर किताबें।रास्ते में लोग हँसते, ताने मारते, कहते