शोहरत का घमंड - 167

  • 441
  • 165

आलिया अचानक से गले लग जाती है जिससे सभी चौक जाते हैं।आर्यन कुछ भी नहीं बोलता है और ना ही आलिया को पकड़ता है बस चुप चाप खड़ा रहता है।ये सब देख कर आर्यन की मॉम को बहुत ही गुस्सा आता है और वो जल्दी से जा कर आलिया को आर्यन से दूर कर देती है और आलिया पर चिल्लाती है, "बेशर्म लड़की तुम दोबारा आ गई मेरे घर में, और तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे घर में आ कर मेरे बेटे के गले लगने की"।आलिया कुछ भी नहीं बोलती है, बस चुप चाप आर्यन को देखती रहती है मगर