नारद भक्ति सूत्र - 6. ज्ञान बड़ा या भक्ति ?

  • 213
  • 72

6.ज्ञान बड़ा या भक्ति ?तस्या ज्ञानमेव साधनमित्येके ||२८|| अन्योन्याश्रयत्वमित्यन्ये ||२९||अर्थ : कुछ आचार्यों का मत है परम-प्रेम-रूपा भक्ति का साधन ज्ञान ही है ।। २८ ।। दूसरे आचार्यों के मतानुसार भक्ति तथा ज्ञान एक दूसरे पर आधारित हैं ।। २९।।ईश्वर के अनुयायियों में सदियों से इस बात पर बहस छिड़ी रहती है कि ज्ञान बड़ा है या भक्ति । ज्ञान मार्गी खोजी ज्ञान को भक्ति से ऊपर रखते हैं, वहीं दूसरी ओर भक्ति मार्ग के खोजी भक्ति को ज्ञान से ऊपर रखते हैं। बहुत कम साधक दोनों की बराबर महत्ता स्वीकार करते हैं।इसी बात को नारद जी भी कह रहे हैं कि