अँधेरा रिश्तों का

Chapter 1: Ek Raat Jo Badal Gayiरात का अंधेरा चारों ओर फैल चुका था। माया अपने छोटे से गाँव, कालिंदीपुर, के पुराने हवेलीनुमा घर में अकेली बैठी थी। बाहर तेज़ हवा चल रही थी, और पेड़ों की टहनियाँ खिड़की पर बार-बार टकरा रही थीं, जैसे कोई उसे पुकार रहा हो। माया की उम्र कोई 28 साल की होगी, लेकिन उसकी आँखों में एक अजीब सी उदासी थी, जैसे वो सदियों से कुछ ढूंढ रही हो।उसके हाथ में एक पुरानी डायरी थी, जो उसे अपने पिता की अलमारी में मिली थी। डायरी के पन्ने पीले पड़ चुके थे, और उसकी स्याही