56 बटन अश्विन अब माया को घूरते हुए उसके ऊपर दहाड़ा, “क्या बकवास कर रही होI” अब माया ने यश की ओट में छिपकर डरने की भरपूर एक्टिंग की कि तभी और गाड़ियाँ भी वहीं आ गई और उनमे से एक गाड़ी से रोमा और अमित सिंघल, माया की ओर भागते हुए आये तो वह उनके करीब आते ही उनके गले लिपट गईI “भाई!!! थैंक गॉड आप यहाँ आ गएI “ “इंस्पेक्टर यह सब क्या चल रहा है?” इससे पहले यश, करण या अश्विन में से कोई कुछ बोलता, माया बोल पड़ी, “भाई अश्विन ने मेरा किडमैप किया थाI”