52 शैतानी अब वह आदमी रोमा को उसकी गाड़ी तक छोड़ने आया और फिर उन दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और फिर रोमा गाड़ी में बैठकर वहाँ से निकल गई और उसके बाद वह आदमी भी अपनी गाड़ी की तरफ जाने लगा I अश्विन भी बड़ी सतर्कता से अपनी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर पहुँच गया और उस आदमी का पीछा करने लगा I दिल्ली के ग्रीनपार्क इलाके में उसकी गाड़ी रुकी और वह आदमी अपने सौ गज़ के मकान के अंदर चला गया I अश्विन कुछ देर तक तो गाड़ी में बैठा-बैठा उसके घर को देखता रहा