49 वरना अश्विन ने अनुज को बाद में फ़ोन करने के लिए कहा और फिर ध्यान से न्यूज़ सुनने लगा जिसमे न्यूज़ एंकर रक्षा मंत्री की मौत की खबर का विश्लेषण कर रहीं है, “सूत्रों की माने तो रक्षा मंत्री सर्वेश वर्मा ने रात नौ बजे खाना खाया और फिर उसके बाद हमेशा की तरह ठीक साढ़े दस के आसपास उन्होंने दूध का गिलास लिया और डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक साढ़े ग्यारह के आसपास उनके सीने में दर्द उठा और फिर इससे पहले वह किसी को कुछ बताते उन्होंने वहीं दम तोड़ दियाl साथ ही डॉक्टर्स