कौन बड़ा अभिनेता - अमिताभ vs शत्रुघ्न सिन्हा

कौन किस पर भारी पड़ा ? ___________________________अभिनय जगत के दो बड़े नाम। शत्रुघ्न सिन्हा जहां अमिताभ से दस वर्ष सीनियर, स्थापित, लोकप्रिय विलेन और पुणे फिल्म और टेलीविजन संस्थान से अभिनय में प्रशिक्षित। वहीं अमिताभ कोलकाता में कोल कंपनी के मुलाजिम और कोई वास्ता नहीं अभिनय से। माताजी तेजी बच्चन के प्रोत्साहन और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री नेहरू की सुपुत्री से सिफारिश करवा ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म सात हिंदुस्तानी में सात पात्रों में एक की भूमिका मिली। कुछ नहीं आता और अभिनय में कोरे अमिताभ लगातार दस फिल्मों तक फ्लॉप हुए वर्ष उन्हतर से 73 तक । उनके