इंतेक़ाम - भाग 10

  • 288
  • 105

1 दिन निशा की सास ने खुश होते हुए निशा को बताया की विजय ने किसी करोड़पति की बेटी से शादी कर ली है और अब एक-दो दिन में उसे लेकर घर आ रहा है,,,,यह सुनकर निशा को अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ यह तो उसे पता था कि उसकी सास पैसों के लिए लालची है उसे सिर्फ पैसे चाहिए लेकिन वह नहीं जानती थी कि  विजय पैसे कमाने की धुन में इतना नीचे गिर सकता है कि एक बार भी अपनी बच्चे और बीवी के बारे में नहीं सोचेगा और पैसे के लिए किसी करोड़पति की बेटी से