Rani : हा तो वो जो लड़की फोन पर बात कर रही है वो दिखने में बहुत प्यारी होर मासूम भी है।है नाइस बात पर राज जल्दी से बोला है प्यारी ओर मासूम तो वो है उस की बात सुन कर सब ने उस की ओर देखा लेकिन उसकी नजर आपने भाई से जा मिली जो उसे गुस्से में घूर रहा था राज को समझ नहीं आता कि उसने क्या गलत बोल दिया जो इसका डेविल भाई उसे ऐसे घूर रहा हैराज डरते डरते आपे भाई से बोलता है कि भौजाई कुछ गलती हो गई क्याउसकी इस बात पर सब का ध्यान