अंधेरे का सच

भाग 1: पहाड़ी गाँव का रहस्यउत्तराखंड की ऊँची पहाड़ियों के बीच बसा एक छोटा-सा गाँव "कालीधार" अपने सौंदर्य के लिए नहीं, बल्कि रहस्यमयी घटनाओं के लिए प्रसिद्ध था। हर पूर्णिमा की रात गाँव के पास स्थित पुराने मंदिर से अजीब सी ध्वनि सुनाई देती — जैसे कोई कराह रहा हो, जैसे कोई पुकार रहाहो।"क्या तुम्हें भी वो आवाज़ सुनाई देती है, मोहन?" — रघुवीर ने फुसफुसाकर पूछा।"हाँ... लेकिन ये कोई आम आवाज़ नहीं... इसमें कोई रहस्य है, कोई अनकही बात!"गाँव के लोग इन आवाज़ों से डरते थे। बच्चों को रात में बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। कहा जाता था