चलते-चलते

(20)
  • 2.1k
  • 648

चलते-चलते:मैं बीस साल से एक डाक्टर साहब को दिखा रहा हूँ। मुझे लगता है उनकी आयु स्थिर हो चुकी है। बीस साल पहले मैंने उनको जैसा देखा था आज भी वे वैसे ही दिखते हैं,बुजुर्ग। बहुत कम बोलते हैं।सफेद कमीज पैंट उनका पहनावा है। स्वयं ही ईसीजी लेते हैं। नहीं तो आजकल अधिकांश डाक्टरों के यहाँ तकनीशियन ही ईसीजी लेते हैं। बीच में नाक से सुड़क-सुड़क भी करते हैं। कोई रोगी मजाक में बोल रहा था," बीस साल से डाक्टर साहब अपना जुकाम ठीक नहीं कर पाये हैं। रोगी को कैसे ठीक कर पायेंगे!" लेकिन मरीजों की भीड़ लगी रहती