जिसे समझा मामूली वह निकला करोड़पति - SEASON - Part 6

गहरी रात थी। एक सुनसान गोदाम में हल्की-हल्की रोशनी जल रही थी। अवंतिका को गुंडों ने एक कुर्सी पर बैठा रखा था। उसके हाथ बंधे हुए थे, लेकिन उसके चेहरे पर डर के बजाय गुस्सा था।तभी दरवाजे पर किसी के कदमों की आहट हुई। गुंडे सावधान हो गए।दरवाजा खुला, और सामने आर्यन खड़ा था।अवंतिका (हैरान होकर) – "आर्यन?! तुम यहाँ कैसे?"आर्यन हल्की मुस्कान के साथ अंदर आया।आर्यन (गंभीर स्वर में) – "क्यों, क्या तुम्हें सच में लगा कि मैं तुम्हें अकेला छोड़ दूँगा?"अवंतिका की आँखों में सवाल थे।अवंतिका – "लेकिन… ये सब? तुमने ही मुझे किडनैप करवाया?"आर्यन ने उसकी रस्सियाँ