चंदू की चौखट बहुत पुराना है,उसे देख ऐसा मालूम पड़ता है मानो कई सालों से इसकी मरम्मत न हुई हो। चंदू की चौखट को देखना या वहां से गुजरना लोगों के लिए सबसे "मनहूस घड़ी" मानी जाती थी । इसके चौखट के सामने से गुजरे तो मानो जैसे कि कोई जकड़ रहा हो।कोई ऐसी बुरी शक्ति हो जो लोगो को अपनी ओर खींच रही हो। उस चंदू के घर में उसकी पत्नी फूलवती,उसके तीन बेटे नवल, रंजित और ननुआ रहते थें। चंदू अभी हट्टा– कट्टा जवान था ।ये गांव में ताड़ के पेड़ों से ताड़ी उतारा करता था। उससे जो