रानी:(रोती हुई)दादा जी मैने कहा था कि उसे अकेल नहीं भेजना चाहिए (माही तीन दिन से वापस घर नहीं लौटी थी और ना ही फोन उठा रहीं थीं)दादा जी:इसमें मेरी ही गलती है मुझे उसे हा करनी ही नहीं चाहिए थी बड़े पापा :हम पता लगा रहे है पर कुछ पता नहीं लग रहा है माही जहां काम करती है वह से बात की थी पता चला उसे कल ही आ जाना चाहिए था लेकिन वो अभी तक नहीं आई है छोटी मां:कही उसके साथ कुछ हो तो नहीं गयाछोटे पापा: ये तुम क्या कह रही हो तुम कुछ सोचा समझ कर नहीं