अब मान भी जाओ राधे ...!!राधा और देव कभी पड़ोसी हुआ करते थे। दोनों के पारिवारिक सबंध भी बहुत अच्छे थे। दोनों के पापा बिजनेसमैन थे।. दोनों साथ में खेलते ,कभी लड़ाई करते तो कभी पढ़ाई ।पर..साथ नहीं छोड़ते।फिर अचानक से-- देव के पापा का बिजनेस चल पड़ा और उन्होंने दूसरी कॉलोनी में बड़ा घर ले लिया। और ये घर छोड़ दिया।वैसे तो दोनों परिवार ही एक दूसरे को भुल नहीं पा रहे थे पर राधा को देव की कमी कुछ ज्यादा ही खलती थी और देव भी राधा को बहुत याद करता था।इसलिए अक्सर वो राधा से मिलने आ